Skip to main content
किसानों के हित के लिए सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह ने कहा था देश की खुशहाली का रास्ता खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है अगर किसान भाइयों को ओला वृष्टि से हुए नुक्सान की भरपाई नही की गई तो लोकदल किसानों के हित में जनांदोलन करेगा यह बात जनता व किसानों के हित में हमेशा खड़े होने वाले लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एम् एल सी चौ0 सुनील सिंह ने कहा और बताया कि इस सरकार से जनता तंग आ चुकी है जनता में भय का माहौल व्याप्त नजर आ रहा है किसानों की समस्यायों को सुनने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है इस सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुँच चुकी है महिलाओ के साथ उत्पीड़न बढ़ा हुआ है इस सरकार के अधिकारी कर्मचारी लूट घसोट में लिप्त नजर आ रहे हैं व्यापारी निराश है लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 सुनील सिंह ने यह सब बातें एक प्रेस वार्ता में कही और बताया कि आप सब लोकदल को जिताइये फसलो के दाम, मजदूरी और लघु उद्योगों के अवसर को बढाइये उन्होंने बताया कि लोकदल पार्टी का गौरवमय इतिहास रहा है जो सशक्त भविष्य के लिए युवाओ को आगे बढ़ कर नेतृत्व करना होगा लोकदल भारत का एकमात्र ऐसा पुराना स्वच्छ छवि वाला दल है जिसके संस्थापक किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह जी हैं जिन्होंने भारतीय राजनीति में सिर्फ एक नीति अपनाई और वह नीति थी भाई चारा डालो और शासन करो और इसी नीति के आधार पर पूर्व प्रधानमंत्री जी ने समय समय पर किसानों मजदूरों और व्यापारियों की मदद से पूँजी वादी ताकतों से लोहा लिया और कई राज्यो में लोकदल की सरकारें बनाकर लोकदल राज स्थापित करने के बाद में किसान मजदूर भाइयो की सेवा भी की विशेष सूत्रों की माने तो चौ0 सुनील सिंह जी उत्तर प्रदेश में लोकदल को मजबूत करने के लिए अपने संगठन को लगातार बढ़ा रहे हैं पूर्व विधायक कुबेर भंडारी प्रदेश अध्यक्ष लोकदल के नेतृव में राष्ट्रीय सचिव बिजेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष हितेंद्र चौधरी,प्रदेश महासचिव श्यामबिहारी यादव, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद शुक्ला, महिला मोर्चा से आशा जी,दुबे जी,कड़क मेहनत कर लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं जिसमें चालीस से अधिक जिला अध्यक्ष सक्रिय नजर आ रहे हैं किसानों की ओला वृष्टि से हुए नुक्सान के संबंध में जानकारी देने व अपनी बात साझा करने के लिए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 सुनील सिंह से मिलने राष्ट्रीय निश्पक्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवल किशोर त्रिपाठी उनके आवास माल एवेन्यू पहुँचे किसानों की प्रत्येक समस्या का निदान होने के उद्देश्य से बात की और किसानों व जनता की मदद के लिए लोकदल व राष्ट्रीय निश्पक्ष पार्टी साथ साथ मिलकर जनता की सेवा तहेदिल से करने को उत्सुक दिखाई दिए गौरतलब है कि लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष हितेंद्र चौधरी व् प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक कुबेर भंडारी अपनी पार्टी लोकदल को आगे बढाने के लिए राष्ट्रीय निश्पक्ष पार्टी से लगातार संपर्क में बने हुए हैं जिससे उत्तर प्रदेश में लोकदल को मजबूत किया जा सकता है कठिन परिश्रम कर रहे हैं हितेंद्र चौधरी एक ईमानदार कर्मठ किसानों के हितैषी लोकदल नेता हैं जिससे उन्हें सफलता भी उत्तर प्रदेश में मिलती नजर आ रही है
