Skip to main content
कल शैलेंद्र यादव ललई जी जौनपुर पार्टी कार्यालय पर स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव के संदर्भ में आयोजित बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश भर में 80 से 90 फीसदी तक फसल नष्ट हो गई, लेकिन शासन के निर्देश अधिकारियों ने 15-20 फीसदी का नुकसान दिखाया, कल जौनपुर आए मुख्यमंत्री जी नें राहत के नाम पर जो राशि किसानों कों दी है, वह राहत नही बल्कि किसानों कें मुँह पर तमाचा हैं, किसानों का अपमान हैं। जनपद जौनपुर के कई प्रभावित किसानों से मिला जिनको असमय बारिश और ओलावृष्टि के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों के दर्द कों शब्दों में नही व्यक्त किया जा सकता, सरकार सें माँग हैं कि उनके भारी नुकसान कि सम्पूर्ण मुआवजा दे।