*पुल निर्माण की मांग को लेकर लोकदल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान* काली नदी पर पुल निर्माण की मांग के समर्थन में गांव बरानदी में लोकदल के जिला महामंत्री ललित राजपूत के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र की बरसों पुरानी पुल निर्माण की समस्या को लेकर गांव बरानदी में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए। इस मौके पर जिला महामंत्री ललित राजपूत ने क्षेत्र के लोगों से संगठित होने एवं एकजुटता दिखाने की बात कही,और कहा कि पुल के निर्माण होने तक लोकदल सभी क्षेत्रवासियों को साथ लेकर संघर्ष करता रहेगा और बताया कि लोकदल पूरे क्षेत्र में पुल निर्माण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगा जिसमें बरानदी, सिल्ला, गढ़िया माछुआ, छिडावली, रहसूपुर, खरई, खिटकारी, शेखूपुर, बुढांसी, भवीगढ, कौरे आदि दर्जनों ग्राम शामिल है इस मौके पर प्रमुख रूप से *भारतीय लोधी महासभा* के जिला अध्यक्ष महेश लोधी, *जिला गोरक्षा प्रमुख* नितिन चौहान, *जिला संयोजक अखंड भारत हिंदू सेना* लवकेश चौधरी उर्फ गोलू, *पूर्व ग्राम प्रधान* सुखबीर सिंह, कुलदीप राजपूत, अर्जुन सिंह चौहान, संजय चौहान उर्फ संजू, विकास सैनी, यतेन्द्र राज सिंह,योगेश माथुर, हरीश राजपूत, टीलेश राजपूत, रंजीत, राजेंद्र, दिनेश सैनी,जीवन सिंह सूरज कुमार, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे