मऊ जनपद में ओला और उबर की भांति अदिति बाइक ट्रांसपोर्ट कंपनी की शुरुआत हुई जिसके प्रोपराइटर राजू साहनी जी हैं यह सेवा 24 घंटे आमजन के लिए शुरू की गई है जिसके अंतर्गत यात्रियों को उनका समय बचाते हुए घर तक सुरक्षित छोड़ने की व्यवस्था है शिकायत एवं सुझाव हेतु हेल्पलाइन नंबर 917 336 832881 और 761 9 9 5 9 9 85 है मऊ जनपद में आदिति बाइक ट्रांसपोर्ट कंपनी विदेशों की भाति खुलने पर वरिष्ठ नागरिकों राजनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने राजू साहनी जी को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह सेवा शुरू होने से मऊ जनपद के नगर वासियों को एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को इस सेवा से बहुत अधिक लाभ होगा अभी इस सेवा में शुरुआत में 12 बाइकों को लगाया गया है जो 24 घंटे दिन-रात आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी आगे से इसका विस्तार और अधिक किया जाएगा