मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम ने आज नव निर्मित अवध बस स्टेशन कमता, फैजाबाद रोड़ लखनऊ का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय एम0डी0 यू0पी0एस0आर0टी0सी0 श्री राज शेखर, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश, एल0डी0ए0 सचिव श्री एम0पी0 सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। मण्डलायुक्त ने बताया कि यहां पर एक नया बस स्टेशन यू0पी0एस0आर0टी0सी0 द्वारा एल0डी0ए0 की जमीन को लीज पर लेकर बनाया गया है जिसमें सभी आधुनिक व्यवस्थाओं को सम्मिलित किया गया है। यह बस स्टेशन इस लिये महत्वपूर्ण है कि जो भी बसे पूर्वांचल की ओर जाती है। वह सभी बसे इसी बस स्टेशन से संचालित होगी इससे कैसरबाग बस स्टेशन का लोड कम होगा और शहर के अन्दर के ट्रैफिक में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि इस बस स्टेशन से सिटी बसों का भी संचालन होगा जिससे कि आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा वह शहर के अन्दर सिटी बस से अपने स्थल तक आसानी से पहुंच सके। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने बस स्टेशन का निकास द्वारा जो शहीद पथ की ओर है जिसकी शहीद पथ से बस स्टेशन के बीच की दूरी लगभग 100 मी है उसको एल0डी0ए0 द्वारा अवस्थापना निधि से चैड़ीकरण कराकर निर्माण कराने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चालक/परिचालक विश्राम कक्ष में लाकर की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें इसके साथ ही बस स्टेशन परिसर में हरियाली विकसित कर वृक्षारोपण भी कराया जायें जिससे कि गर्मी के मौसम में छाया रहें और तापमान में कुछ कमी रहें। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन में शौचालय की संख्या भी बढ़ायी जायें जिससे संचालन शुरू होने पर यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। यू0पी0एस0आर0टी0सी0 एम0डी0 श्री राज शेखर ने बताया कि गोरखपुर व पूर्वांचल की ओर जाने वाली लगभग 300 से 400 बसों का संचालन इस बस स्टेशन से होगा इसके साथ ही लोगों को सुविधा के लिये सिटी बसें भी आती रहेगी। उल्होंने कहा कैसरबाग बस स्टेशन का लोड कम करने के लिये इस बस स्टेशन का प्लान किया गया है इसके साथ ही शहर की जो मुख्य समस्या है टैªफिक उसमें भी सुधार होगा तथा दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने यू0पी0एस0आर0टी0सी0 के अधिकारियों से कहा कि बस स्टेशन में स्थापित पुलिस बूथ व यातायात पुलिस बूथ को पुलिस को हैण्डओवर करने व पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करने हेतु पुलिस विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया जायें। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन के बाहर फैजाबाद रोड़ की तरफ सर्विस लाइन में 225 भी रोड़ में प्रकाश के लिये पर्याप्त स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी तथा बस स्टेशन के बाहर रोड़ पर टैªफिक सिग्नल की स्थापना करा कर उसको स्मार्ट सिटी के इन्ट्रीग्रेटेड टैªफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम से भी कनेक्ट करवा दिया जायेगा।