*दिनांक 15 फरबरी 2020 को संत जनूं बाबा डिग्री कॉलेज माडई में रॉयल कृष्णा ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित बैग वितरण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि वतौर शिरकत।* *मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद माननीय हरनाथ सिंह यादव रहे।* *रॉयल कृष्णा ग्रुप ने सामाजिक कार्यों की श्रृंखला को बढ़ाते हुए रॉयल कृष्णा स्टूडेंट क्लब का किया गठन।* *यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव ने रॉयल कृष्णा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष आकाश यादव राजा, सचिव आशीष यादव, सुबोध यादव पिंटू एवं संगीता शर्मा सहित सभी वॉलिंटियर का सामाजिक कार्यों को करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उनकी स्टूडेंट क्लब के गठन की पहल को बताया सराहनीय, श्री यादव ने बताया कि राॅयल कृष्णा ग्रुप गरीब बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पाठशाला एवं गरीब महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशन आज प्रकार के सामाजिक कार्य करता है।* *इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संत जनूं बाबा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक डॉ० राम कैलाश यादव, आईवे इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंध निदेशक श्रीमती नंदनी यादव, समाज सेविका श्रीमती शशि प्रभा यादव, शिकोहाबाद की चेयरमैन श्रीमती मुमताज बेगम, श्री डिप्टी सिंह बाल्मीकि जी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शौर्यदेवमणि यादव, अटेवा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव कृष्णज, रामवीर सिंह यादव, प्रताप सिंह यादव गितारी जी, पप्पू यादव, पोपेंद्र यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी वैदिक प्रवक्ता ओम शरण गुप्ता जी ने की, संचालन डॉ० कमलेश यादव ने किया।*