Skip to main content
अटेवा का संघर्ष रंग ला रहा है/ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला/ उ०प्र० सरकार जल्द करे अमल । (लखनऊ ) अटेवा / nmops का पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष दिनों दिन बढ़ता जा रहा है कभी धरना , प्रदर्शन ,कभी बड़ी बड़ी रैलियों के माध्यम से अपनी बातों को रख रहे हैं । इस दौरान दो रचनात्मक कार्यक्रम हुए 7 दिसंबर को अर्द्धसैनिक बलों के लिए रक्तदान किया गया एवं 14 फरवरी को पुलवामा में हुए शहीद जवानों के लिए कैंडल मार्च निकालकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई । और उसी सब का नतीजा है की केन्द्र सरकार ने काफी दिनों से लंबित मामले को स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिया । 1 जनवरी 2004 के पूर्व जिनका चयन हो गया परंतु किसी कारणवश नियुक्ति नहीं हुई ऐसे बहुत सारे लोग पुरानी पेंशन से वंचित हो गए थे परंतु संघर्ष का नतीजा रहा ऐसे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आदेश निर्गत हुआ । अटेवा nmops के अध्यक्ष विजय कुमार *बन्धु* ने कहा की यह युवाओं के संघर्ष का नतीजा है जिससे हमारे बहुत सारे साथी पुरानी पेंशन के दायरे में आ जाएंगे । परंतु हमारा संघर्ष जारी रहेगा जब तक सभी शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है । प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने उ० प्र० सरकार से मांग की कि इसी तरह का आदेश प्रदेश मे भी जल्द से जल्द जारी किया जाए। संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डा० राजेश कुमार ने बताया कि इससे कर्मचारियों में काफी खुशी है और जो इस दायरे से बाहर रह गए हैं उनमें भी काफी उत्साह है संगठित रहे संघर्ष से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। भवदीय डा० राजेश कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी अटेवा उ० प्र०
