Skip to main content
आज सुरजीत यादव नैपुरा के नेतत्व में पनवाड़ी में जगह जगह डॉ रामकरन निर्मिल जी प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी ने हम सबको एक होकर 2022 में पूर्णबहुमत से ज्यादा सीटें जिताकर श्री अखिलेश यादव जी को उ०प्र० का मुख्यमंत्री बनाना है इस मौके पर सुरजीत यादव ने कहा गरीबों,किसानों,नौजवानों की समाजवादी पार्टी के प्रति जो सहयोग एवं उत्साह को देखकर प्रदेश अध्यक्ष जी में आपको पूरा विश्वास दिलाता हूँ कि महोबा जिला की दोनों सीटें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेगे और हर वर्ग/हर समाज को जोड़कर कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेगे इस मौके पर सुरजीतयादव नैपुरा बिजय यादव शिवम यादव प्रधान सतौरा महेन्द यादव पनवाड़ी रामबाबू यादव रज्जू सतोरा सुदीश पनवाड़ी शोयेब हाशमी भूपेंद्र राजा सिद्दिकी शिवम विश्वकर्मा क्रष्णकान्त रईश अन्शारी राज बबलू बगरोनी रोशन मन्शूरी भूपेंद्र तिवारी कुलदीप परिहार मुन्नू अहिरवार प्रदीप मिश्रा राघवेद राजपूत सुनील सेन ब्रजेश जयासवाल एवं समस्त समाजवादी कार्यकर्ता मोजूद रहे