Posts

मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम ने आज नव निर्मित अवध बस स्टेशन कमता, फैजाबाद रोड़ लखनऊ का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय एम0डी0 यू0पी0एस0आर0टी0सी0 श्री राज शेखर, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश, एल0डी0ए0 सचिव श्री एम0पी0 सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। मण्डलायुक्त ने बताया कि यहां पर एक नया बस स्टेशन यू0पी0एस0आर0टी0सी0 द्वारा एल0डी0ए0 की जमीन को लीज पर लेकर बनाया गया है जिसमें सभी आधुनिक व्यवस्थाओं को सम्मिलित किया गया है। यह बस स्टेशन इस लिये महत्वपूर्ण है कि जो भी बसे पूर्वांचल की ओर जाती है। वह सभी बसे इसी बस स्टेशन से संचालित होगी इससे कैसरबाग बस स्टेशन का लोड कम होगा और शहर के अन्दर के ट्रैफिक में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि इस बस स्टेशन से सिटी बसों का भी संचालन होगा जिससे कि आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा वह शहर के अन्दर सिटी बस से अपने स्थल तक आसानी से पहुंच सके। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने बस स्टेशन का निकास द्वारा जो शहीद पथ की ओर है जिसकी शहीद पथ से बस स्टेशन के बीच की दूरी लगभग 100 मी है उसको एल0डी0ए0 द्वारा अवस्थापना निधि से चैड़ीकरण कराकर निर्माण कराने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चालक/परिचालक विश्राम कक्ष में लाकर की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें इसके साथ ही बस स्टेशन परिसर में हरियाली विकसित कर वृक्षारोपण भी कराया जायें जिससे कि गर्मी के मौसम में छाया रहें और तापमान में कुछ कमी रहें। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन में शौचालय की संख्या भी बढ़ायी जायें जिससे संचालन शुरू होने पर यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। यू0पी0एस0आर0टी0सी0 एम0डी0 श्री राज शेखर ने बताया कि गोरखपुर व पूर्वांचल की ओर जाने वाली लगभग 300 से 400 बसों का संचालन इस बस स्टेशन से होगा इसके साथ ही लोगों को सुविधा के लिये सिटी बसें भी आती रहेगी। उल्होंने कहा कैसरबाग बस स्टेशन का लोड कम करने के लिये इस बस स्टेशन का प्लान किया गया है इसके साथ ही शहर की जो मुख्य समस्या है टैªफिक उसमें भी सुधार होगा तथा दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने यू0पी0एस0आर0टी0सी0 के अधिकारियों से कहा कि बस स्टेशन में स्थापित पुलिस बूथ व यातायात पुलिस बूथ को पुलिस को हैण्डओवर करने व पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करने हेतु पुलिस विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया जायें। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन के बाहर फैजाबाद रोड़ की तरफ सर्विस लाइन में 225 भी रोड़ में प्रकाश के लिये पर्याप्त स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी तथा बस स्टेशन के बाहर रोड़ पर टैªफिक सिग्नल की स्थापना करा कर उसको स्मार्ट सिटी के इन्ट्रीग्रेटेड टैªफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम से भी कनेक्ट करवा दिया जायेगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे कारागार सीतापुर सीतापुर जिला कारागार में मा. आजम खाँ और उनकी पत्नी बेटे से मिलने आज सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव मिलने सीतापुर जिला कारागार पहुंचे। इस मौके पर जिले के सभी नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे .

हम सभी के शान सदस्य विधानपरिषद माननीय सन्तोष यादव 'सनी भैया' जी आपको #जन्मदिन पर बधाई और #हार्दिक_शुभकामनाएं…आने वाला प्रत्येक नया #दिन, आपके #जीवन में अनेकाे #सफलताएँ एवं अपार #खुशियाँ लेकर आये! #महाकाल की कृपा आप पर #सदैव बनी रहे ईश्वर आपको #दीर्घायु एवं #उत्तम_स्वस्थ प्रदान करे।। आपका विश्व केतु यादव

प्रिय समाजवादियों, अगर 2022 विधानसभा चुनाव की लड़ाई सिर्फ एसी, ट्विटर/फेसबुक, फोटो वाला धरना, काला झंडा, लखनऊ और सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सहारे लड़ी जाएगी तो सबकी उम्मीदों पर पानी फिरने में समय नही लगने वाला, अगर 2022 में समाजवादियों की सरकार बनानी है तो हर स्तर की मेहनत/तैयारी अभी से करनी पड़ेगी और यह मेहनत/तैयारी अपने नेता की नजर में नम्बर बढ़ाने के लिए नही प्रदेश में समाजवादी पार्टी का नम्बर बढ़ाने के लिए करनी पड़ेगी ताकि समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाये, ज्ञात हो यह सिद्धांत सब पर लागू होता है वो चाहे एयर कंडीशन वाले नेता हों, सोशल मीडिया के नेता हों, झंडा दिखाने वाले नेता हों, फोटो लेने वाले नेता हों और चाहे लखनऊ का चक्कर लगाने वाले नेता हों अब इन सभी माननीय नेताओं को अब समय रहते कार्यकर्ता बन जाना चाहिए और लोगों के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की सरकार में किये गए काम और पार्टी की नीतियों को हर जाति-धर्म के गरीब, बेरोजगार, नौजवान, महिला, बुजुर्ग, किसान, व्यापारी तक पहुँचाये अगर इतना करने में सफल रहें तो उत्तर प्रदेश की जनता खुद ब खुद समाजवादी पार्टी का झण्डा बुलन्द करने लगेगी। अगर ये काम अभी से नही हुआ तो बीजेपी के लोग "मंदिर, 370, पाकिस्तान, सीएए, एनआरसी, हिन्दू-मुस्लिम, जातिवाद, झूठ, आईटी सेल, मोदी और प्रयाप्त संख्या में अपने जातिगत नेताओं, कट्टरपंथियों नेताओं, विभिन्न मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों" के सहारे चुनाव जीतने में कामयाब हो जाएंगे।। नोट- योगी सरकार प्रदेश की बागडोर सम्भालने और हर मुद्दे पर पूरी तरह से विफल है। परन्तु डर इस बात का है कि कहीं लोकसभा चुनाव की तरह मजबूत विपक्ष न होने के कारण मजबूरी में मोदी और विधानसभा में योगी भी न हो जाये। फिलहाल- वर्तमान समय मे समाजवादी पार्टी के पास यादव को छोड़कर कोई वोट बैंक नही है। अगर समय रहते ईमानदारी से मेहनत किया जाए तो 351 सीटों का आंकड़ा भी छोटा पड़ जायेगा और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। सारे शब्द निजी और पार्टी हित में! फिर भी जिन्हें मेरी बात बुरी लगी हो माफी चाहता हूं! "🙏जय श्री कृष्ण, 🙏🙏🙏 आपका अपना अजय यादव पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी युवजन सभा 🙏🙏

*पुल निर्माण की मांग को लेकर लोकदल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान* काली नदी पर पुल निर्माण की मांग के समर्थन में गांव बरानदी में लोकदल के जिला महामंत्री ललित राजपूत के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र की बरसों पुरानी पुल निर्माण की समस्या को लेकर गांव बरानदी में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए। इस मौके पर जिला महामंत्री ललित राजपूत ने क्षेत्र के लोगों से संगठित होने एवं एकजुटता दिखाने की बात कही,और कहा कि पुल के निर्माण होने तक लोकदल सभी क्षेत्रवासियों को साथ लेकर संघर्ष करता रहेगा और बताया कि लोकदल पूरे क्षेत्र में पुल निर्माण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगा जिसमें बरानदी, सिल्ला, गढ़िया माछुआ, छिडावली, रहसूपुर, खरई, खिटकारी, शेखूपुर, बुढांसी, भवीगढ, कौरे आदि दर्जनों ग्राम शामिल है इस मौके पर प्रमुख रूप से *भारतीय लोधी महासभा* के जिला अध्यक्ष महेश लोधी, *जिला गोरक्षा प्रमुख* नितिन चौहान, *जिला संयोजक अखंड भारत हिंदू सेना* लवकेश चौधरी उर्फ गोलू, *पूर्व ग्राम प्रधान* सुखबीर सिंह, कुलदीप राजपूत, अर्जुन सिंह चौहान, संजय चौहान उर्फ संजू, विकास सैनी, यतेन्द्र राज सिंह,योगेश माथुर, हरीश राजपूत, टीलेश राजपूत, रंजीत, राजेंद्र, दिनेश सैनी,जीवन सिंह सूरज कुमार, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे

आज भोजपुरी स्टार मित्र यश मिश्रा और अंजना जी के साथ लखनऊ मे खास मुलाकात करते हुए युवा नेता समाजवादी पार्टी नगर विधानसभा क्षेत्र बलिया श्री विकेश सिंह सोनू जी

गोली मार दी डांसर को जनपद सीतापुर में सीतापुर- ब्रेकिंग दबंगो ने डांसर को मारी गोली, डांसर गम्भीर हालत में लखनऊ रिफर, दबंगो के मन के गाने पर डांस न करने पर डांसर को मारी गोली, हरदोई की रहने वाली है डांसर। थाना रामकोट इलाके के मिर्जापुर का मामला।

मऊ जनपद में ओला और उबर की भांति अदिति बाइक ट्रांसपोर्ट कंपनी की शुरुआत हुई जिसके प्रोपराइटर राजू साहनी जी हैं यह सेवा 24 घंटे आमजन के लिए शुरू की गई है जिसके अंतर्गत यात्रियों को उनका समय बचाते हुए घर तक सुरक्षित छोड़ने की व्यवस्था है शिकायत एवं सुझाव हेतु हेल्पलाइन नंबर 917 336 832881 और 761 9 9 5 9 9 85 है मऊ जनपद में आदिति बाइक ट्रांसपोर्ट कंपनी विदेशों की भाति खुलने पर वरिष्ठ नागरिकों राजनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने राजू साहनी जी को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह सेवा शुरू होने से मऊ जनपद के नगर वासियों को एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को इस सेवा से बहुत अधिक लाभ होगा अभी इस सेवा में शुरुआत में 12 बाइकों को लगाया गया है जो 24 घंटे दिन-रात आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी आगे से इसका विस्तार और अधिक किया जाएगा

मा0 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राजभवन प्रांगण, लखनऊ में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020 का आज उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020 से संबंधित स्मारिका का भी विमोचन किया।

प्रेस विज्ञप्ति किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं लोकदल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी हितेंद्र सिंह ने कहा कि ये बजट बड़ी तिजोरी वालों के चेहरे पर मुस्कुराहट लायेगा, वहीं आम आदमी, किसान, बेरोजगार नौजवान, छोटे व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी, हताशा और निराशा लाने के सिवाय कुछ नहीं है। बजट में सपने तो बड़े-बड़े दिखाये गये परन्तु उसे हकीकत में बदलने के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है, बजट पूरी तरह निराशाजनक एवं लक्ष्यविहीन है। देश का सबसे बड़ा वर्ग युवा, जिसे रोजगार की दरकार है रोजगार कैसे मिलेगा इसके लिए बजट में सरकार ने न तो सरकारी क्षेत्र में और न ही गैर सरकारी संगठित अथवा असंगठित क्षेत्र में कोई कार्ययेाजना प्रस्तुत की, इसके विपरीत रोजगार पाने की ट्रेनिंग देने की बात की गयी है। कृषि व किसानों के सरकार ने कुछ नहीं दिया किसानों को सस्ती दरों पर खाद व बिजली देने का प्रावधान नहीं किया गया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए भी बजट में कोई उल्लेख नहीं कुंभ में कैबिनेट बैठक करके गंगा एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा करने वाली सरकार ने अपने बजट में धन आवंटित करना तो दूर गंगा एक्सप्रेस वे का जिक्र तक नहीं किया। इस बजट में गरीबों महिलाओं व युवाओं को उपहास उड़ाने वाला है सुषमा लघु और मध्यम उद्योगों के लिए बजट बेहद कम है इससे रोजगार की उम्मीद वाले युवाओं को बड़ा धक्का लगा है इससे पता चलता है कि योगी सरकार को युवाओं के रोजगार देने में कोई रुचि नहीं है किसानों को सरकार ने कुछ नहीं दिया किसानों को सस्ती दरों पर खाद व बिजली देने का प्रावधान नहीं किया गया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए भी बजट में कोई उल्लेख नहीं। बजट को आकड़ों की बाजीगरी बताया। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को 450 रूपये प्रति कुन्तल देने के वादे के साथ सत्ता में आयी भाजपा सरकार को गन्ने के मूल्य में 10 रूपये की वृद्वि करने मंे 3 वर्ष का कार्यकाल लग गया। उन्होंने कहा कि कृषि पर लागत कम करने, खाद, पानी, बिजली, बीज, कृषि यंत्र, कीटनाषक आदि के दामों में कमी करने का प्रावधान इस बजट में नहीं किया गया है और न ही अन्य राज्यों की तरह गेहूं, धान व तिलहन की फसलों के मूल्य पर प्रति कुन्तल बोनस देने का कोई प्रावधान किया गया है। किसानों की आय दुगनी करने की घोषणा किसानों के साथ धोखा है।बजट में षिक्षा के लिए जो बजट आवंटित किया गया है महिलाओ के लिए किसी भी प्रकार की कोई पेंषन या सहायता की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही बजट में रोजगार सृजन कोई ठोस उपाय बेरोजगारों के लिए किया गया है जबकि इन्वेस्टर समिटि में करोडों रूपया बहाकर सरकार ने प्रदेष मंे भारी पंूजी निवेश के बडे बडे दावे किये थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जी0एस0टी0 के बाद उ0प्र0 में लघु व मध्यम उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुये हैं तमाम मझौले उद्योग बंद हो गये हैं सरकार ने प्रस्तुत बजट में लघु मध्यम व कुटीर उद्योग के प्रोत्साहन के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है कुल मिलाकर प्रदेश सरकार का यह बजट किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों, व्यापारियों और मजदूरों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक है

किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं- सुनील सिंह लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एम0एल0सी0 श्री सुनील सिंह ने कहा कि ये बजट बड़ी तिजोरी वालों के चेहरे पर मुस्कुराहट लायेगा, वहीं आम आदमी, किसान, बेरोजगार नौजवान, छोटे व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी, हताशा और निराशा लाने के सिवाय कुछ नहीं है। बजट में सपने तो बड़े-बड़े दिखाये गये परन्तु उसे हकीकत में बदलने के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है, बजट पूरी तरह निराशाजनक एवं लक्ष्यविहीन है। देश का सबसे बड़ा वर्ग युवा, जिसे रोजगार की दरकार है रोजगार कैसे मिलेगा इसके लिए बजट में सरकार ने न तो सरकारी क्षेत्र में और न ही गैर सरकारी संगठित अथवा असंगठित क्षेत्र में कोई कार्ययेाजना प्रस्तुत की, इसके विपरीत रोजगार पाने की ट्रेनिंग देने की बात की गयी है। कृषि व किसानों के सरकार ने कुछ नहीं दिया किसानों को सस्ती दरों पर खाद व बिजली देने का प्रावधान नहीं किया गया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए भी बजट में कोई उल्लेख नहीं कुंभ में कैबिनेट बैठक करके गंगा एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा करने वाली सरकार ने अपने बजट में धन आवंटित करना तो दूर गंगा एक्सप्रेस वे का जिक्र तक नहीं किया। इस बजट में गरीबों महिलाओं व युवाओं को उपहास उड़ाने वाला है सुषमा लघु और मध्यम उद्योगों के लिए बजट बेहद कम है इससे रोजगार की उम्मीद वाले युवाओं को बड़ा धक्का लगा है इससे पता चलता है कि योगी सरकार को युवाओं के रोजगार देने में कोई रुचि नहीं है किसानों को सरकार ने कुछ नहीं दिया किसानों को सस्ती दरों पर खाद व बिजली देने का प्रावधान नहीं किया गया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए भी बजट में कोई उल्लेख नहीं। बजट को आकड़ों की बाजीगरी बताया। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को 450 रूपये प्रति कुन्तल देने के वादे के साथ सत्ता में आयी भाजपा सरकार को गन्ने के मूल्य में 10 रूपये की वृद्वि करने मंे 3 वर्ष का कार्यकाल लग गया। उन्होंने कहा कि कृषि पर लागत कम करने, खाद, पानी, बिजली, बीज, कृषि यंत्र, कीटनाषक आदि के दामों में कमी करने का प्रावधान इस बजट में नहीं किया गया है और न ही अन्य राज्यों की तरह गेहूं, धान व तिलहन की फसलों के मूल्य पर प्रति कुन्तल बोनस देने का कोई प्रावधान किया गया है। किसानों की आय दुगनी करने की घोषणा किसानों के साथ धोखा है।बजट में षिक्षा के लिए जो बजट आवंटित किया गया है महिलाओ के लिए किसी भी प्रकार की कोई पेंषन या सहायता की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही बजट में रोजगार सृजन कोई ठोस उपाय बेरोजगारों के लिए किया गया है जबकि इन्वेस्टर समिटि में करोडों रूपया बहाकर सरकार ने प्रदेष मंे भारी पंूजी निवेश के बडे बडे दावे किये थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जी0एस0टी0 के बाद उ0प्र0 में लघु व मध्यम उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुये हैं तमाम मझौले उद्योग बंद हो गये हैं सरकार ने प्रस्तुत बजट में लघु मध्यम व कुटीर उद्योग के प्रोत्साहन के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है कुल मिलाकर प्रदेश सरकार का यह बजट किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों, व्यापारियों और मजदूरों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक है।

लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं लखनऊ: 21 फरवरी, 2020 *महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं*। *आज यहां जारी एक शुभकामना सन्देश में कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं। पर्व व त्योहार हमारी परम्परा और राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं*।

हर हर महादेव ! समस्त भूमण्डल को महाशिवरात्रि की अशेष शुभकामनाएं और असीम बधाई ! भगवान शिव और मां पार्वती सबका कल्याण करें. ॐ नमः शिवाय ! आपका अपना महेंद्र सिंह यादव विधायक बिसवा विधानसभा जनपद सीतापुर

हर हर महादेव ! समस्त भूमण्डल को महाशिवरात्रि की अशेष शुभकामनाएं हर हर महादेव मां पार्वती सभी का कल्याण करें आपका अपना कुंवर यादव युवा नेता समाजवादी पार्टी

हर हर महादेव ! समस्त भूमण्डल को महाशिवरात्रि की अशेष शुभकामनाएं और असीम बधाई ! भगवान शिव और मां पार्वती सबका कल्याण करें. ॐ नमः शिवाय ! आपका अपना जितेंद्र सिंह यादव प्रधान संपादक युवाओं की खबर हिंदी दैनिक समाचार पत्र लखनऊ एवं भावी प्रत्याशी उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मानता प्राप्त संवाददाता समिति

फेफना विधानसभा संतोष भाई जी निर्धन गरीब सोषित वंचित नवजवान किसानों के हम राही बिना किसी पद के लगातार सेवा क्रम में ग्राम सभा करो में एक निर्धन परिवार के लड़की के गवना की सूचना पाकर अपने और मौजूदगी में अपना भाई करो में निवासी धनंनजय यादव के द्वारा अपने शक्ति के अनुरूप में सहयोग करवाये मीशन 2022 फेफना विधानसभा एक ही पुकार संतोष भाई 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

<no title>9 वे दिन भी जारी रहा कर्मचारी कल्याण निगम के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल हड़ताल के कारण - मा0 मुख्यमंत्री के अपने विभाग में महा भ्रष्ट अघिकारी ED अशोक श्रीवास्तव के चलते कल्याण निगम के 700 कर्मचारियों का 3 वर्ष से वेतन नही मिला है जिसके कारण निगम के 15 से अधिक कर्मचारियों की मौत हो गयी एवं 50 से अधिक बेटियों की शादी टूट गई और 300 से अधिक बच्चों की शिक्षा छूट गयी है। कर्मचारियों ने ईडी अशोक श्रीवास्तव के ऊपर निगम में हुए 100 करोड़ के DFS नमक घोटाले और होने जा रहे 400 करोड़ के आयोडीन नमक घोटाले का भी आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने बताया कि करोड़ों रुपए के सफेद मिट्टी का तेल का टेंडर एक फर्जी कंपनी को अशोक श्रीवास्तव ने दिया जिस कंपनी के मालिक को अरुणाचल प्रदेश नागालैंड और त्रिपुरा में अरबों रुपए के बैंक फ्रॉड घोटाले में सीबीआई ने अप्रैल 2019 में लखनऊ से गिरफ्तार किया। कर्मचारियों ने इसके साथ विभाग में धान गेहूं खरीद मे अपने गुर्गो से करोड़ों रुपए कमीशन वसूली कराने का भी आरोप ईडी अशोक श्रीवास्तव के ऊपर लगाया है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक 700 कर्मचारियों को वेतन तथा भ्रष्ट ED के खिलाफ सीबीआई जांच ना हो जाए तब तक उन लोगों की हड़ताल जारी रहेगी।

*शिव रात्रि एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी के आशीर्वाद की आकांक्षी रामरती देवी* 🙏🙏 एवं विश्वकेतु यादव

ग्लोब डायग्नोस्टिक सेंटर उद्घाटन के अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव माननीय श्री अरविंद सिंह गोप वह पूर्व विधायक श्री मनीष रावत पूर्व सांसद मोहनलालगंज श्रीमती सुशीला सरोज पूर्व मंत्री राजसभा सदस्य भगवती सिंह अधिवक्ता सभा समाजवादी पार्टी देवी बख्श सिंह चौहान वरिष्ठ नेता दीपक रंजन श्रीवास्तव अमित सिंह अमरीश सिंह आलोक यादव सहित अनेक नेता गण एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे

लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कुबेरभंडारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितेन चौधरी वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह लोकदल के समर्थन में शामिल थे जिसमें संगठन को मजबूत करने और जिला पंचायती और ग्राम प्रधानी के चुनाव लड़ाने पर विचार और विस्तार से से चर्चा हुई जिसमें जिला पंचायत के चुनाव लड़ाने ग्राम प्रधानी के चुनाव लड़ाने और क्षेत्र पंचायत के चुनाव लड़ाने पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श कर चर्चा हुई

अटेवा का संघर्ष रंग ला रहा है/ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला/ उ०प्र० सरकार जल्द करे अमल । (लखनऊ ) अटेवा / nmops का पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष दिनों दिन बढ़ता जा रहा है कभी धरना , प्रदर्शन ,कभी बड़ी बड़ी रैलियों के माध्यम से अपनी बातों को रख रहे हैं । इस दौरान दो रचनात्मक कार्यक्रम हुए 7 दिसंबर को अर्द्धसैनिक बलों के लिए रक्तदान किया गया एवं 14 फरवरी को पुलवामा में हुए शहीद जवानों के लिए कैंडल मार्च निकालकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई । और उसी सब का नतीजा है की केन्द्र सरकार ने काफी दिनों से लंबित मामले को स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिया । 1 जनवरी 2004 के पूर्व जिनका चयन हो गया परंतु किसी कारणवश नियुक्ति नहीं हुई ऐसे बहुत सारे लोग पुरानी पेंशन से वंचित हो गए थे परंतु संघर्ष का नतीजा रहा ऐसे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आदेश निर्गत हुआ । अटेवा nmops के अध्यक्ष विजय कुमार *बन्धु* ने कहा की यह युवाओं के संघर्ष का नतीजा है जिससे हमारे बहुत सारे साथी पुरानी पेंशन के दायरे में आ जाएंगे । परंतु हमारा संघर्ष जारी रहेगा जब तक सभी शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है । प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने उ० प्र० सरकार से मांग की कि इसी तरह का आदेश प्रदेश मे भी जल्द से जल्द जारी किया जाए। संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डा० राजेश कुमार ने बताया कि इससे कर्मचारियों में काफी खुशी है और जो इस दायरे से बाहर रह गए हैं उनमें भी काफी उत्साह है संगठित रहे संघर्ष से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। भवदीय डा० राजेश कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी अटेवा उ० प्र०

<no title>वो जो मुहब्बतों का, रिश्तों का मुहाफ़िज़ है! वो , जो हमारे तुम्हारे सबके दिलों पे काबिज़ है! जिनकी सादगी महफ़िलों की तड़क भड़क है! जिनके इल्म का चर्चा गली-गली,सड़क-सड़क है! जिनके साथ से हमराह को हिम्मत आती है! जिनके खौफ़ से बद्तमीज़ को शराफ़त आती है! सलीका ए ज़िंदगी इनसे सीखना है सीखिये! ये 'रेहान' हैं इनसे कभी मिल कर तो देखये! आप को यौमे पैदाइश की दिली मुबारकबाद🎂💐🎊🎉 आपका अपना कलीम अहमद सिल्वी

उद्घाटन के शुभ अवसर पर पधारने की कृपा करें आपका अपना अमित सिंह

*दिनांक 15 फरबरी 2020 को संत जनूं बाबा डिग्री कॉलेज माडई में रॉयल कृष्णा ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित बैग वितरण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि वतौर शिरकत।* *मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद माननीय हरनाथ सिंह यादव रहे।* *रॉयल कृष्णा ग्रुप ने सामाजिक कार्यों की श्रृंखला को बढ़ाते हुए रॉयल कृष्णा स्टूडेंट क्लब का किया गठन।* *यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव ने रॉयल कृष्णा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष आकाश यादव राजा, सचिव आशीष यादव, सुबोध यादव पिंटू एवं संगीता शर्मा सहित सभी वॉलिंटियर का सामाजिक कार्यों को करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उनकी स्टूडेंट क्लब के गठन की पहल को बताया सराहनीय, श्री यादव ने बताया कि राॅयल कृष्णा ग्रुप गरीब बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पाठशाला एवं गरीब महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशन आज प्रकार के सामाजिक कार्य करता है।* *इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संत जनूं बाबा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक डॉ० राम कैलाश यादव, आईवे इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंध निदेशक श्रीमती नंदनी यादव, समाज सेविका श्रीमती शशि प्रभा यादव, शिकोहाबाद की चेयरमैन श्रीमती मुमताज बेगम, श्री डिप्टी सिंह बाल्मीकि जी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शौर्यदेवमणि यादव, अटेवा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव कृष्णज, रामवीर सिंह यादव, प्रताप सिंह यादव गितारी जी, पप्पू यादव, पोपेंद्र यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी वैदिक प्रवक्ता ओम शरण गुप्ता जी ने की, संचालन डॉ० कमलेश यादव ने किया।*

प्रेस विज्ञप्ति अटेवा पेंशन बचाओ मंच , उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर 14 फरवरी 2020 को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अटेवा की जिला इकाईयों द्वारा कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा । अटेवा पेंशन बचाओ मंच के मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में 40 अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद हो गए थे अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है । इसीलिए इनकी प्रथम शहादत दिवस पर 14 फरवरी को पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी जाएगी और सीमा पर तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिये सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली और शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की जाएगी।

अपना दल एस पार्टी के विधान सभा उपाध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय छत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह अपने समर्थको के साथ समाजवादी पार्टी मे शामिल हो रहे है जिसमे युवा वर्ग की सख्या ज्यादा है इनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी

ह्रदय प्रिय मित्र, युवा नेतृत्व रितिक शुक्ला जी को #जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ, आपके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करता हूँ.! आपका आदर्श चौधरी पतीला पतीला स्टेट

दोहरीघाट: मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार राय एवं संतोष राय आध्या मिश्रा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ फैजान शिव प्रकाश उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता एवं लोकदल के मंडल अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस अवसर भाजपा नेता विनय कुमार राय ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही सपना है की प्रदेश स्वच्छ व स्वस्थ रहे उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलो को लगाकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा गोल्डन कार्ड आदि स्वाथ्य संबंधी जानकारी व सेवाए दी जाएगी।

#सीतापुर: मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव ने महराजनगर शिवथाना कसमंडा में किया शुभारंभ । इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही सपना है की प्रदेश स्वच्छ व स्वस्थ रहे उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलो को लगाकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा गोल्डन कार्ड आदि स्वाथ्य संबंधी जानकारी व सेवाए दी जाएगी। इस अवसर पर CHC अधीक्षक डॉ अमित कपूर ,नागेंद्र यादव,होली राम, पूर्व नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आज सुरजीत यादव नैपुरा के नेतत्व में पनवाड़ी में जगह जगह डॉ रामकरन निर्मिल जी प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी ने हम सबको एक होकर 2022 में पूर्णबहुमत से ज्यादा सीटें जिताकर श्री अखिलेश यादव जी को उ०प्र० का मुख्यमंत्री बनाना है इस मौके पर सुरजीत यादव ने कहा गरीबों,किसानों,नौजवानों की समाजवादी पार्टी के प्रति जो सहयोग एवं उत्साह को देखकर प्रदेश अध्यक्ष जी में आपको पूरा विश्वास दिलाता हूँ कि महोबा जिला की दोनों सीटें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेगे और हर वर्ग/हर समाज को जोड़कर कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेगे इस मौके पर सुरजीतयादव नैपुरा बिजय यादव शिवम यादव प्रधान सतौरा महेन्द यादव पनवाड़ी रामबाबू यादव रज्जू सतोरा सुदीश पनवाड़ी शोयेब हाशमी भूपेंद्र राजा सिद्दिकी शिवम विश्वकर्मा क्रष्णकान्त रईश अन्शारी राज बबलू बगरोनी रोशन मन्शूरी भूपेंद्र तिवारी कुलदीप परिहार मुन्नू अहिरवार प्रदीप मिश्रा राघवेद राजपूत सुनील सेन ब्रजेश जयासवाल एवं समस्त समाजवादी कार्यकर्ता मोजूद रहे

मऊ जिले के 353 मधुबन विधानसभा क्षेत्र में ग्राम सिसवा बजरिया में कुश्ती का उद्घाटन मधुबन विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार राय एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश उपाध्याय द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया तथा कुश्ती पहलवानों का उत्साहवर्धन किया गया जिसमें स्थानीय नागरिक और बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे

*अपराधी की बेटी को आईजी ने लिया गोद* लखनऊ। फर्रुखाबाद के करथरिया गांव में बच्चों को बंधक बनाने वाले एनकाउंटर में मारे गए सिरफिरे अपराधी सुभाष बाथम की बेटी को आईजी जोन (कानपुर) मोहित अग्रवाल ने लिया गोद, कहा- अच्छे स्कूल में पढ़ाएंगे, बड़ा अफसर बनाएंगे।