पशुओं से लदा ट्रक पलटा दोहरीघाट से संवादाता सत्य प्रकाश उपाध्याय की रिपोर्ट दोहरीघाट में सुबह 4:00 बजे एक पशुओं से लगा ट्रक पलट गया जिसमें 25 तीस पशु लगे हुए थे दोहरीघाट की पुलिस ने आनन-फानन में पशुओं को बाहर निकाला और सुरक्षित उन्हें किया और धारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत लगाकर के कार्यवाही की जा रही है पुलिस द्वारा ट्रक नंबर यूपी 50 टी 0 268 को पकड़ा जिसमें ट्रक चालक रसीद से नाम इस प्रकार ग्राम नसीरपुर दरियागंज आजमगढ़ और गौ तस्कर इस तथा तनाव रज्जाक सुभान अंसारी सन ऑफ श्री बिसरी जनाब इब्राहिम को पकड़ा और पुलिस कार्रवाई कर रही है