Skip to main content
खीरी के ऐरा शुगर फ़ैक्ट्री(खमरिया-धौरहरा)में पिछले तीन दिनो से किसान गन्ने की बकाया राशि के भुगतान की माँग को लेकर आंदोलनरत हैं मैं किसानो के इस हक़ की लड़ाई का पुरज़ोर समर्थन करता हूँ मंत्री@SureshRanaBJPजी किसानो का भुगतान करायेंगे या कोरी बयान बाज़ी ही करेंगे? कुबेर भंडारी प्रदेश अध्यक्ष लोक दल हितेन चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ लोकदल संदीप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष लोकदल