#बाँसडीह_बलिया *बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मनियर मे नेता प्रतिपक्ष माo श्री रामगोविंद चौधरी आज पार्टी के वरिष्ठ नेता मोदी जायसवाल जी के पिता जी के तेरही मे शामिल हुये उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. * सुल्तानपुर मे श्री संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह जी के चचेरे भाई के तेरही मे शामिल हुये उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. *बाँसडीह नगर पंचायत मे श्री संजय पाण्डेय जी के पिता जी के देहांत होने पर उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की !