Posts

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जौनपुर दौरा। कल शैलेंद्र यादव ललई जी की बड़ी माता जी की शोक सभा में शाहगंज निवास पर माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। जौनपुर के कार्यकर्ता साथियों की तरफ़ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को कोटि-कोटि धन्यवाद। #ShailendraYadavLalai #LalaiYadavTeam

👍 Veecap Group A3/113 vibhuti khand Gomti Nagar Lucknow में नई आफ़िस का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आपका अपना नीरज प्रताप सिंह 💐💐 बधाई हो तोमर साहब ....।।

माननीय शिवपाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना कमल यादव

बास्केट टिशू पेपर डमरु कैंची स्टेशनरी कपड़ा आर्टिफिशियल आर्केड कारनेशन गुलाब और सभी प्रकार की स्टेशनरी सामान के लिए एक बार अवश्य पधारें अब्दुल्लाह खान प्रोपराइटर अपना बाजार फूल मंडी गोमती नगर लखनऊ एवं कंचन मार्केट चौक लखनऊ मैं दुकान है

कर्मठ ईमानदार व्यक्तित्व के धनी नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित नानक चंद अग्निहोत्री जी की पुण्यतिथि पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माननीय मीनाक्षी अग्रवाल जी, सन्नी गुप्ता नगर अध्यक्ष व्यापार संगठन, शिवम सिंह नगर अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण एवं श्री नानक चंद जी के पौत्र उद्दीप्त अग्निहोत्री जी व नागरिकगण ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

समाजवादी पार्टी बस्ती में अपनी अलग रुतबा व सोहरत व छात्र नेताओं में माने जाने प्रिय तेजतर्रार नेता व निवर्तमान जिलाउपाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा के रितिक शुक्ला "रिशु"जी की तरफ से आप सभी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना शुभम भारद्वाज

प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना चौधरी हितेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्याय लोकदल दल उत्तर प्रदेश

प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

नगर पालिका परिषद लखीमपुर की लोकप्रिय अध्यक्षा मा• निरुपमा मौनी वाजपेई जी ने नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन पंजीकरण के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता कन्हैया जी ने बुके देकर के बधाई दी

आज उन्नाव के भवानीगंज में हुए ऐसिड अटेक पीड़ित को देखने पहुँचे माननीय एमएलसी सुनील सिंह साजन। सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी

पशुओं से लदा ट्रक पलटा दोहरीघाट से संवादाता सत्य प्रकाश उपाध्याय की रिपोर्ट दोहरीघाट में सुबह 4:00 बजे एक पशुओं से लगा ट्रक पलट गया जिसमें 25 तीस पशु लगे हुए थे दोहरीघाट की पुलिस ने आनन-फानन में पशुओं को बाहर निकाला और सुरक्षित उन्हें किया और धारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत लगाकर के कार्यवाही की जा रही है पुलिस द्वारा ट्रक नंबर यूपी 50 टी 0 268 को पकड़ा जिसमें ट्रक चालक रसीद से नाम इस प्रकार ग्राम नसीरपुर दरियागंज आजमगढ़ और गौ तस्कर इस तथा तनाव रज्जाक सुभान अंसारी सन ऑफ श्री बिसरी जनाब इब्राहिम को पकड़ा और पुलिस कार्रवाई कर रही है

#बाँसडीह_बलिया *बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मनियर मे नेता प्रतिपक्ष माo श्री रामगोविंद चौधरी आज पार्टी के वरिष्ठ नेता मोदी जायसवाल जी के पिता जी के तेरही मे शामिल हुये उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. * सुल्तानपुर मे श्री संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह जी के चचेरे भाई के तेरही मे शामिल हुये उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. *बाँसडीह नगर पंचायत मे श्री संजय पाण्डेय जी के पिता जी के देहांत होने पर उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की !

युवा विकास मंच दोहरीघाट के तत्वाधान में 71 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर युवा विकास मंच के अध्यक्ष अरविंद सोनकर और लोकदल के मंडल अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव तथा सतीश यादव विशाल यादव धीरज अजय यादव नीरज उपाध्याय और अन्य लोगों ने ध्वजारोहण कर समस्त नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामस्वरूप यादव जी का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशीला सरोज पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव एवं मोहनलालगंज के विधायक अमरीश सिंह पुष्कर पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अजय प्रताप सिंह बिंदु वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी राम शंकर यादव पूर्व नगर अध्यक्ष बाबू कृपाल सिंह एवं सज्जन सिंह यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नागरिकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी

प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना शुभम भारद्वाज

l प्रदेशवासियों को नौजवान दोस्तों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना आदर्श चौधरी पतीला 305 इटवा विधानसभा क्षेत्र पतीला स्टेट

प्रदेशवासियों को नौजवान दोस्तों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना आदर्श चौधरी पतीला 305 इटवा विधानसभा पतीला स्टेट

अरविंद गिरी को समाजवादी पार्टी युवजन सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर युवा नेता समाजवादी पार्टी भावी प्रत्याशी नगर विधान सभा बलिया विकेश सिंह उर्फ सोनू सिंह ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी एवं सुशील दीक्षित नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अलीगंज सेक्टर एच पार्क में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर रजी हसन उपविजेता अलीगंज वार्ड समाजवादी पार्टी और श्री जय मंगल यादव जी दीपक रंजन श्रीवास्तव आदेश यादव देशराज यादव एवं समाजवादी पार्टी उत्तर विधानसभा क्षेत्र के नेतागण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

<no title>'गुदड़ी के लाल' कहे जाने वाले 'बिहार के भूमिपुत्र' जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर शत-शत नमन ! आपका अपना कुंवर यादव वरिष्ठ नेता छात्र नेता समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश

केयर फाउडेंशन पिछले तीन साल से पर्यावरण कैलेंडर का प्रकाशन कर रहा है. पर्यावरण कैलेंडर 2020 का विमोचन यूपी वर्किग जर्नलिस्ट लखनऊ मंडल के संयुक्त तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित किया गया. इस अवसर पर ‘स्वस्थ्य लखनऊ सुदंर लखनऊ’ विषय सेमिनार का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया और श्री ब्रजेश पाठक मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने हिस्सा लिया. सरल केयर फाउडेंशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया ’पर्यावरण कैलेंडर की खास बात यह है कि इसमें छुटिटयों की जगह पर पूरे विश्व भर में पर्यावरण को लेकर मनाये जाने वाले विभिन्न दिनों को लिखा जाता है. जिससे लोगों में पर्यावरण के संरक्षण के प्रति भी जानकारी बनी रहे. सरल केयर फाउडेशन लगातार तीसरे साल पर्यावरण कैलेंडर प्रकाशित कर रहा है. यह कैलेडर की अलग अलग थीम होती है. 2018 में पर्यावरण कैलेंडर "स्लोगन थीम", 2019 का "इवेंट थीम" और 2020 का "महिला सशक्तिकरण" की थीम पर है.’ कार्यक्रम में ‘स्वस्थ्य लखनऊ सुदंर लखनऊ’ विषय सेमिनार का अयोजन भी किया गया. इसमें लखनऊ के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा अवध प्रांत की उपाध्यक्ष डाक्टर श्वेता सिंह, बाबू सुदर सिह इंसींटीटयूट और टैक्नलौजी एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर आंनद शेखर सिंह, लखनऊ मंडल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिवसरन सिंह, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, समाजसेवी राजेश राय, प्रतिष्ठिा इनोवेशस की डायरेक्टर औक्टिैक्ट प्रज्ञा सिंह, समाजसेवा डिपंल दत्ता, इंटीरियर डिजाइनर खुशबू सिसोदिया ने लखनऊ को और सुदंर बनाने के बारे में अपने विचार रखे. कार्यक्रम के सहयोग में यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, यूपी वर्किग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष हसीब सिददकी, लखनऊ मंडल के महामंत्री के. विश्वदेव राव, देवराज सिंह, अविनाश शुक्ला, एआरटीओ रीतू सिंह, उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वामिक खान, सेक्रेटरी संजय सिंह, विजय श्री प्रसादम सेवा से विशाल सिंह फूडमैन, मिसेज इंडिया वन इन मिलियन की डायरेक्टर डाक्टर स्वाति दीक्षित, बेटी पढाव बेटी बचाओ की संयोजक समाजसेवी अधिवक्ता शिवा पाडेय, शैली द्विवेदी, मौडल स्मृति सिंह, क्षत्रिय क्षत्राणी समाज के अध्यक्ष मनोज सिंह चैहान, संजोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट के अनुराग महाजन, मेकअप आर्टिस्ट पायल श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया.

खीरी के ऐरा शुगर फ़ैक्ट्री(खमरिया-धौरहरा)में पिछले तीन दिनो से किसान गन्ने की बकाया राशि के भुगतान की माँग को लेकर आंदोलनरत हैं मैं किसानो के इस हक़ की लड़ाई का पुरज़ोर समर्थन करता हूँ मंत्री@SureshRanaBJPजी किसानो का भुगतान करायेंगे या कोरी बयान बाज़ी ही करेंगे? कुबेर भंडारी प्रदेश अध्यक्ष लोक दल हितेन चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ लोकदल संदीप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष लोकदल

खीरी के ऐरा शुगर फ़ैक्ट्री(खमरिया-धौरहरा)में पिछले तीन दिनो से किसान गन्ने की बकाया राशि के भुगतान की माँग को लेकर आंदोलनरत हैं मैं किसानो के इस हक़ की लड़ाई का पुरज़ोर समर्थन करता हूँ मंत्री@SureshRanaBJPजी किसानो का भुगतान करायेंगे या कोरी बयान बाज़ी ही करेंगे? आनंद भदौरिया वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश

राम प्रसाद चौधरी हजारों समर्थकों के साथ सपा में शामिल *लखनऊ-ब्रेकिंग* समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाली नेताओं की सूची/ राम प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक व पूर्व सांसद । दूध नाम पूर्व विधायक ,जितेंद्र कुमार पूर्व विधायक, मालती देवी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, विपिन शर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख, कबीर चौधरी पूर्व प्रत्याशी ,उमेश पांडे पूर्व विधायक, अनिल कुमार पूर्व विधायक मुजफ्फरनगर। रामप्रसाद पासी पूर्व प्रत्याशी कानपुर, सुदर्शन पासी शाहजहांपुर ,राजेंद्र चौधरी पूर्व विधायक, मुकेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य ,अवधेश यादव जिला पंचायत सदस्य ,ज्ञान चंद्र चौधरी जिला पंचायत सदस्य ,कपिलदेव जिला पंचायत सदस्य, हरिराम चौधरी जिला पंचायत सदस्य, मनीराम मौर्या पूर्व ब्लॉक प्रमुख, अजय सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, कुमकुम भारती पूर्व ब्लाक प्रमुख ,सीताराम पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सहित कई नेता सपा में हुए शामिल।

<no title>

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष माo श्री रामगोविंद चौधरी जी के आवास पर दिनांक 18/01/2020 को JNU छात्र नेता मयंक यादव, सहित कुंवर ज्योतिरादित्य युवा नेता समाजवादी पार्टी छात्र नेता ने मुलाक़ात की !एवं राजनीतिक चर्चा भी हुयी

मा.#राजमंगल_यादव_जी को #समाजवादी_पार्टी, बलिया का #जिला_अध्यक्ष बनाये जाने के बाद #बलिया_प्रथम_आगमन पर #हार्दिक_स्वागत एवं अभिनन्दन निवेदक -भावी विधायक #संतोष _भाई_फेफना"

क्या वामपंथी देश के दुश्मन हैं? ( दो भागों में से प्रथम) ऐसा माना जाता है ( जो कुछ दिन पहले खुली वास्तविकता थी ) कि इस्लाम व ईसाइयत से भी ज्यादा संख्या मार्क्सवादी लोगों की है , ज्यादा सही शब्द होगा कि वामपंथी लोगों की है। वामपंथी विचारधारा अपने अंदर मार्क्स, लेनिन , माओ , ट्राटस्की से लेकर सोशल डेमोक्रेटिक , सोशलिस्ट आदि तमाम धाराओं को समेटे है। इसमें अति वामपंथी भी शामिल हैं जिनको माओवादी कहा जाता है, भारत में इनको नक्सलबाड़ी आंदोलन से निकले होने की वजह से नक्सली कहा जाता है। अति पूंजीवादी देशों में तो लिबरल लोगों को भी वामपंथी मान लिया जाता है( भारत में भी बीजेपी आई टी सेल इनको लिब्रान्डु से लेकर वामी कामी कांगी आदि जाने क्या क्या कहती है।)। वामपक्ष का उदय इंग्लैंड व फ्रांस से शुरू हुआ ऐसा माना जाता है। ग्यारहवीं व बारहवीं शताब्दी में राजा व सामंतों के बीच अधिकारों को लेकर जंग शुरू हुई। इस जंग का मंच थी इंग्लैंड की नवोदित संसद। इसमें राजा की शक्तियों के तरफदार लोग राजा के सिंहासन के दाहिनी तरफ बैठते थे , वे आमतौर पर रूढ़िवादी लोग थे( आज वे कंजरवेटिव पार्टियों से जुड़े हैं) , वे दक्षिण पंथी कहलाने लगे। राजा के अधिकारों में कटौती करके अधिकारों का विकेंद्रीकरण करने के समर्थक राजा के बाएँ बैठते थे , यही लोग वामपंथी कहलाये ( आज लेबर पार्टी टाइप दल )...ये लोग धर्म , समाज , राजनीति आदि में परिवर्तन वादी थे। बाद में उदारवादी, परिवर्तनवादी, क्रान्तिवादी लोगों के लिए वामपंथी शब्द रूढ़ हो गया। इसीलिए जब फ्रेंच क्रांति के समय स्टेटस जनरल की मीटिंग्स हुईं तो परिवर्तन वादी लोग अध्यक्ष के सिंहासन के बाएँ बैठे, यहाँ से वामपक्ष परिवर्तन कामियों के लिए एक आम प्रचलन वाला शब्द बन गया। यही कारण था कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट हों या लेनिनवादी या फिर माओवादी सभी वामपंथी ही कहे जाते हैं यहाँ तक कम्युनिष्टों को शत्रु मानने वाले सोशलिस्ट भी आख़िर कार कम्युनिस्ट लोगों के ही समान वामपंथी घोषित हो गए क्योंकि आक्रामक रूढिवादियों( दक्षिणपंथी लोगों) के लिए लिबरल , सोशलिस्ट व कम्युनिस्ट सभी उनके विरोधी थे इसलिए वे वामपंथी के रूप में उनके साझा शत्रु समझे जाने लगे। कम्युनिष्टों में मार्क्सवादी मोटे तौर पर मार्क्सवादी वे लोग थे जो क्रान्ति को स्वतःस्फूर्त मानते थे। लेनिनवादी वे थे जो मानते थे क्रांति को संगठित( पार्टी बनाकर ) करना पड़ेगा। माओ वादी वे लोग थे जो खूनी क्रांति में यकीन रखते थे ( क्योंकि माओ जादोनांग का मानना था कि शक्ति बंदूक की नली से निकलती है)...भारत के नक्सली अपने को माओ व लेनिनवादी दोनों बताते हैं क्योंकि यहाँ पार्टी व सैन्य दल दोनों का गठन होता है। सोशलिस्ट संवैधानिक व्यवस्था के तहत संसाधनों के समान बंटवारे पर जोर देते हैं।भारत में लोहिया , नरेन्द्र देव इसके पुरोधा थे हालाँकि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान ही नेहरू व सुभाष के साथ जेपी , अच्युत पटवर्द्धन आदि लोग समाजवादी खेमे से जुड़े थे। इनको पहले वाम में नहीं गिना जाता था पर जब लिबरल्स को वाम कहा जाने लगा व बीच का रास्ता ही नही बचा ( मध्यम मार्ग इसलिए नही बचा क्योंकि दक्षिण पंथियों ने अपने से अलग पहचान का दावा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपना शत्रु व वामपंथी घोषित कर दिया था)। धीरे धीरे जैसे दुनिया भर में दक्षिण पंथ का बोलबाला शुरू हुआ वाम पक्ष को शत्रु ही नही उनको राक्षस , देशद्रोही इत्यादि घोषित कर देने के लिए पूरी शक्ति झोंक दी गयी। ताकि अखबार , मीडिया व तंत्र पूंजीवादी ताकतों के नियंत्रण में थे इसलिए घृणा व झूठ का यह अभियान बहुत जोर पकड़ चुका है। जबकि असलियत बिल्कुल अलग है। आज कल अडानी अम्बानी के कालेधन से मजबूत ट्रोलर्स , व्हाट्सएप आर्मी वाली बीजेपी आई टी सेल वाम पंथ के पीछे पड़ी है, जैसे कि मनुष्य मनुष्य की समानता , विषमता का नाश वगैरह अपराध हो । राजनीति में उस पक्ष या विचारधारा को कहते हैं जो समाज को बदलकर उसमें अधिक आर्थिक और जातीय समानता लाना चाहते हैं। इस विचारधारा में समाज के उन लोगों के लिए सहानुभूति जतलाई जाती है जो किसी भी कारण से अन्य लोगों की तुलना में पिछड़ गए हों या शक्तिहीन हों। दुनिया मे जब से वामपक्ष उभर कर सामने आया है तबसे सबसे पढ़े लिखे , रचनात्मक लोग इससे जुड़ते रहे हैं क्योंकि यह रूढिवाद व यथास्थिति वाद का विरोधी था। ग्राम्शी , टेरी ईगलटन , बर्टोल्ड ब्रेख्त , डीपी चटोपाध्याय, डी डी कोसंबी , डेविड हार्वे ,जार्ज लुकाच , रोजा लक्जेमबर्ग, जॉर्जी फ़्लेखनोव, रेमंड विलियम्स, नॉम चोम्स्की , जीन स्टीनबेक, एल्डोस हक्सले, अल्बर्ट आइंस्टीन, हॉवर्ड जिन, थॉमस पिकेटी, एमिल जोला, चार्ल्स डिकिन्स, एच जी वेल्स , गैब्रियल गार्शिया मार्केज, एम एन रॉय , रामविलास शर्मा , मुक्तिबोध जैसे हज़ारों महान लेखक, फ़िल्मकार , इतिहासकार आदि इस विचारधारा से जुड़े रहे हैं। यहाँ तक कि भगत सिंह , चंद्रशेखर आज़ाद , सुभाष चन्द्र बोस , जवाहर लाल नेहरू जैसे अपनी पीढ़ी के सबसे सक्षम लोग वामपंथी थे। आज़ादी के बाद भी कलमकारों व रचनात्मक लोगों की सबसे बड़ी संख्या वामपंथी लोगों की थी। मैं यकीन के साथ चैलेंज देकर कहता हूँ कि दक्षिण पंथी कट्टरपंथियों ने ही भारत का विभाजन किया चाहे वो मुसंघी हों या हिंदू कट्टरपंथी । आज़ादी के बाद भी ये लगातार भारत को खोखला करने का काम कर रहे हैं। ये लोग दुनिया में भारत की छवि को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। वामपंथी भी अपने मकसद से भटक गए हैं , ज़मीन पर काम करने की ताकत इन्होंने गँवा दी है, इसलिए मध्यम मार्गी लिबरल्स ही अब दक्षिण पंथियों के मुख्य विपक्षी रह गए हैं। दक्षिण पंथी खुले तौर पर विषमता , धार्मिक-जातीय-लैंगिक ऊंच नीच को मान्यता देते हैं व धार्मिक, क्षेत्रीय , भाषायी , धार्मिक अलगाव की गन्दी राजनीति करते हैं। लिबरल्स का यह कर्तव्य है कि वे वामपक्ष द्वारा छोड़े गए निर्वात को भरें व दक्षिणपंथी घृणा अभियान का समुचित प्रति उत्तर दें और बताएँ कि दक्षिण पंथ आम लोगों व प्रगतिशीलता का शत्रु कैसे बन गया है। यह हर उदार भारतीय का कर्त्तव्य है कि वह हर तरह के कट्टरपंथी विचार को बेनकाब करे और हर तरह के आर्थिक , राजनीतिक, सामाजिक , सांस्कृतिक , धार्मिक सच को सामने लाये जो दक्षिणपंथी प्रोपेगैंडा के शोर में दब रहा है। ईशान त्रिपाठी

बक्शी का तालाब विधानसभा में अखिलेश यादव जी का स्वागत करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विदेश पाल यादव

बलिया प्रथम आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन वंदन है आपका अपना विकेश सिंह सोनू भावी विधानसभा प्रत्याशी नगर विधानसभा बलिया

बाराबंकी में डॉ० विकास यादव द्वारा #मकर_संक्रांति के उपलक्ष्य पर आयोजित 'खिचड़ी भोज' कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी

सर्द हवा और ठिठुरन को देखते हुए आज इटवा विधानसभा में तमाम गांव के जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते हुए और विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे जी साथ में मौजूद हैं युवा नेता समाजवादी पार्टी सागर पाठक शान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसानों के नाम से चल रही अन्य योजनाएं भ्रष्टाचार क्रियान्वयन में व्याप्त है-लोकदल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसानों के नाम से चल रही अन्य योजनाएं भ्रष्टाचार क्रियान्वयन में व्याप्त है.लोकदल लखनऊ 14 जनवरी लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि सरकार योजनाओं को ऐसा प्रचारित कर रही है मानो उसने सभी योजना किसानों के हित में बनाई है लेकिन सच्चाई यह है किसानों की सभी योजनाएं धरातल स्तर पर फेल हैएप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसानों के नाम से चल रही अन्य योजनाएं या तो अव्यवहारिक है या फिर उनके क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार व्याप्त है। फलस्वरूपए उनका कोई लाभ गाँव तक नहीं पहुँच रहा है। किसानों को भारी नुकसान हो रहा है । निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों पर योजनाएं लागू की जा रही है इनके झूठ और छलावे मंें किसान आने वाला नहीं है क्योंकि वर्ष 2014ध्2019 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने चुनाव प्रचार के माध्यमों द्वारा किसानोंए गरीबों बेरोजगारों और आम लोगों को सुविधाएं देने का वादा किया था। लोकसभा के सम्पूर्ण कार्यकाल और प्रदेष सरकार के लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल में इन्हीं वर्गो का उत्पीडन किया गया। किसानों को लागत मूल्य का डेढ गुना देने का वादा था परन्तु उन्हें अपनी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिला। ऋण माफी के नाम पर दो दो रूपये के चेक देकर उन्हें अपमानित किया गया। मजदूरों को नोटबंदी के बाद दो जून की रोटी के लिए तरसना पडा क्योंकि हजारों कल कारखाने बंद हो गये और मजदूर बेरोजगार हो गये। दो करेाड नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाली सरकार ने दो लाख नौकरियां भी नहीं दीए प्रदेश के बेरोजगारों को इन्वेस्टर समिट के माध्यम से बेवकूफ बनाया गया। आम जनता को सम्पूर्ण कार्यकाल में मंहगाई से त्रस्त होकर अपना परिवार चलाना मुष्किल रहा। भाजपा के स्टार प्रचारक आदरणीय नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में कहा करते थे कि पेट्रोल 35 रूपये लीटर चाहिए या 80 रूपये लीटर। जनता 35 रूपये लीटर पाने की आषा में वोट देकर 80 रूपये लीटर की खरीद करती रही। बिजली का बिल सम्पूर्ण प्रदेष में कई बार बढाया गया जिसमें अनमीटर्ड ग्रामवासी और शहरी उपभोक्ता चपेट मंें आये। प्रदेष सरकार द्वारा विगत महीनों में की गयी बढोत्तरी से टयूबेल से सिचाई करने वाले किसान भी दुगने बिल की चपेट में आ गये। लोकदल उपरोक्त सभी मुददों की लडाई सडक से संसद तक लड रहा है और जब तक सभी वर्गों को संतोषजनक रास्ता नहीं दिखाई पडेगा यह लडाई दिनों दिन तीव्र होती जायेगी। अब प्रदेष की जनता लोकदल के सस्थापक किसान मसीहा चै0 चरण सिंह की नीतियों से ही अपना उद्वार समझ रही है।

आज विधानसभा बख्शी का तालाब कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया गया हज़ारो की तादाद में मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल माला से श्री यादव का स्वागत किया।अखिलेश यादव अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करने सीतापुर जा रहे थे ।स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक गोमती यादव ,विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सुनील भदौरिया ,अकील अहमद ,रामकिशोर यादव ,रामगोपाल रावत,संतराम प्रधान ,मोबीन अहमद ,जितेंद्र गुप्ता जगदीश यादव समेत तमाम कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे ।

पूर्व सांसद कन्नौज आदरणीय डिंपल यादव भाभी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं आपका अपना कुंवर यादव छात्र नेता समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश

महिला सशक्तिकरण की पहचान समाजवादी पार्टी कन्नौज की पूर्व सांसद आदरणीय श्रीमती डिंपल यादव जी को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 आपका अपना कुंवर यादव युवा नेता छात्र नेता समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश

प्रदेशवासियों को मकर सक्रांति की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं आपका अपना आयुष यादव युवा नेता समाजसेवी नियो फिटनेस जिम चेयरमैन