<no title>लखनऊ :सपा विधायकों का विधानसभा परिसर में धरना शुरू ।सपा के सभी एमएलए एमएलसी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे । नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दे रहे धरना । सपा विधायकों ने हाथों में उठा रखी है हार्डिंग । संविधान बचाओ देश बचाओ के लगा रहे नारे । नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सदन में भी सपा मजबूती से विरोध के मूड में । कानून व्यवस्था ,महिला सुरक्षा भी धरने में मुद्दा ।